एरिक्सन को सफल आपरेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

By भाषा | Published: June 18, 2021 10:50 PM2021-06-18T22:50:59+5:302021-06-18T22:50:59+5:30

Ericsson discharged from hospital after successful operation | एरिक्सन को सफल आपरेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

एरिक्सन को सफल आपरेशन के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली

कोपेनहेगेन, 18 जून (एपी) क्रिस्टियन एरिक्सन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और वह उसके तुरंत बाद डेनमार्क के अपने साथियों से मिलने चले गये।

एरिक्सन को एक सप्ताह पहले यूरोपीय चैंपियनशिप का मैच खेलते समय मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ गया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

डेनमार्क फुटबॉल महासंघ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा कि एरिक्सन को सफल आपरेशन के बाद कोपेनहेगेन स्थित रिग्स हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी है। इससे पहले महासंघ ने कहा था कि एरिक्सन पर आईसीडी लगायी गयी है।

आईसीडी एक तरह का उपकरण होता है जिसे प्रत्यारोपित किया जा सकता है तथा यह पेसमेकर का काम करता है और हृदय की सामान्य गति बनाये रखता है।

इस ट्वीट में एरिक्सन के हवाले से कहा गया है, ‘‘आपरेशन सफल रहा और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ericsson discharged from hospital after successful operation

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे