इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में

By भाषा | Updated: December 22, 2020 12:31 IST2020-12-22T12:31:40+5:302020-12-22T12:31:40+5:30

English League Cup final in February instead of April | इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में

इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में

लंदन, 22 दिसंबर (एपी) इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल को फरवरी से अप्रैल में स्थानांतरित किया गया है। वेम्ब्ले स्टेडियम में फाइनल के लिए दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद के साथ यह कदम उठाया गया है।

इंग्लिश फुटबॉल लीग ने सोमवार को कहा कि फाइनल 28 फरवरी की जगह 25 अप्रैल को खेला जाएगा।

लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के लिए रविवार से कोरोना वायरस से जुड़ी टीयर चार की नई और कड़ी पाबंदियां लागू की गईं। टीयर तीन और चार की पाबंदियों के तहत दर्शकों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्टेडियम में आने की स्वीकृति नहीं होती।

ईएफएल ने बयान में कहा, ‘‘कितने प्रशंसकों को स्वीकृति मिलेगी यह उस समय के सरकार के दिशानिर्देश पर निर्भर करेगा और उम्मीद की जाती है कि फाइनल की तारीख खिसकाने से क्लबों और उनके प्रशंसकों को स्टेडियम में मैच देखने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा।’’

क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार और बुधवार को खेले जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: English League Cup final in February instead of April

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे