इंग्लैंड टीम ने दूसरा कोरोना टेस्ट पास किया, स्टोक्स, आर्चर, बर्न्स ने अभ्यास किया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 13:07 IST2021-01-30T13:07:42+5:302021-01-30T13:07:42+5:30

England team pass second corona test, Stokes, Archer, Burns practice | इंग्लैंड टीम ने दूसरा कोरोना टेस्ट पास किया, स्टोक्स, आर्चर, बर्न्स ने अभ्यास किया

इंग्लैंड टीम ने दूसरा कोरोना टेस्ट पास किया, स्टोक्स, आर्चर, बर्न्स ने अभ्यास किया

चेन्नई, 30 जनवरी हरफनमौला बेन स्टोक्स , तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया जबकि इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाये गए ।

ये तीनों श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे । स्टोक्स और आर्चर को कार्यभार संतुलन के लिये आराम दिया गया थाा जबकि बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण दौरे से बाहर थे ।

तीनों अपने साथियों से पहले भारत पहुंच गए थे और तीन आरटी . पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद नेट पर अभ्यास किया ।

इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया । ये अगले तीन दिन रोज दो घंटे अभ्यास करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव रहा है ।’’

इंग्लैंड टीम दो फरवरी से अभ्यास शुरू करेगी । पहला टेस्ट पांच फरवरी से खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: England team pass second corona test, Stokes, Archer, Burns practice

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे