टोटेनहैम के आठ खिलाड़ी, पांच स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: December 8, 2021 20:10 IST2021-12-08T20:10:36+5:302021-12-08T20:10:36+5:30

टोटेनहैम के आठ खिलाड़ी, पांच स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित
लंदन, आठ दिसंबर (एपी) इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीम टोटेनहैम के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने बुधवार को बताया कि टीम के आठ खिलाड़ी और स्टाफ के पांच सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोंटे ने स्थिति को गंभीर बताते हुए कहा, ‘‘प्रत्येक दिन कोविड से संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं।’’
टोटेनहैम को गुरुवार को यूरोपा कांफ्रेंस लीग के मैच में रेनेस से भिड़ना है।
यूएफा के नियमों के अनुसार क्लब के पास जब तक कम से कम एक गोलकीपर सहित कम से कम 13 सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहेंगे तब तक मुकाबले का आयोजन होगा।
कोंटे ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम थोड़े डरे हुए हैं क्योंकि हमें नहीं पता कि क्या होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।