मिस्र की मलक कमल ने शीर्ष वरीय सुनयना कुरूविला को हराकर उलटफेर किया
By भाषा | Updated: March 31, 2021 20:54 IST2021-03-31T20:54:43+5:302021-03-31T20:54:43+5:30

मिस्र की मलक कमल ने शीर्ष वरीय सुनयना कुरूविला को हराकर उलटफेर किया
चेन्नई, 31 मार्च मिस्र की गैर वरीयता प्राप्त मलक कमल ने बुधवार को यहां दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर - चेन्नई चरण एक की महिला स्पर्धा के पांच गेम तक चले रोमांचक क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय सुनयना कुरूविला को हराकर उलटफेर किया।
कमल ने चेन्नई की खिलाड़ी को 42 मिनट तक चले मुकाबले में शिकस्त दी।
पुरूषों के वर्ग में शीर्ष वरीय महेश मंगावंकर ने बिना किसी परेशानी के सेमीफाइनल में जगह बनायी, उन्होंने मिस्र के पांचवें वरीय माजेन गमल को सीधे गेम में हराया।
अभय सिंह ने भी मिस्र के सातवें वरीय याहया एलनास्वास्नी पर पांच गेम में जीत हासिल कर अंतिम चार में प्रवेश किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।