ईसीबी ने भारत . इंग्लैंड श्रृंखला के लिये कड़े बायो बबल से इनकार किया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:18 IST2021-07-15T22:18:45+5:302021-07-15T22:18:45+5:30

ECB India. Tight bio bubble ruled out for England series | ईसीबी ने भारत . इंग्लैंड श्रृंखला के लिये कड़े बायो बबल से इनकार किया

ईसीबी ने भारत . इंग्लैंड श्रृंखला के लिये कड़े बायो बबल से इनकार किया

लंदन, 15 जुलाई ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने गुरूवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले दोनों टीमों में कोरोना संक्रमण के मामले पाये जाने के बावजूद कड़ा बायो बबल नहीं बनाया जायेगा ।

डरहम में अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम में कोरोना संक्रमण के दो मामले पाये गए । वहीं इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में दूसरे दर्जे की टीम उतारनी पड़ी क्योंकि उसके कई प्रमुख खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में पॉजिटिव पाये गए थे ।

ब्रिटेन में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 42000 से अधिक मामले पाये गए ।

हैरीसन ने कहा ,‘‘ कोरोना से निपटने के मामले में छह महीने या साल भर पहले से अब हालात अलग हैं । हम इसके साथ जीना सीख रहे हैं । लोगों के लिये बायो बबल की बजाय सुरक्षित माहौल तैयार कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी बायो बबल से आजिज आ चुके हैं । इससे खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है ।हमें कोरोना से निपटना सीखना होगा । निकट भविष्य में इसके साथ ही जीना है । हम प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ECB India. Tight bio bubble ruled out for England series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे