ईस्ट बंगाल ने श्री सीमेंट को लिखा, ‘स्वीकार्य समाधान’ के लिये तैयार

By भाषा | Updated: May 25, 2021 21:51 IST2021-05-25T21:51:22+5:302021-05-25T21:51:22+5:30

East Bengal wrote to Shree Cement, ready for 'acceptable solution' | ईस्ट बंगाल ने श्री सीमेंट को लिखा, ‘स्वीकार्य समाधान’ के लिये तैयार

ईस्ट बंगाल ने श्री सीमेंट को लिखा, ‘स्वीकार्य समाधान’ के लिये तैयार

कोलकाता, 25 मई कोलकाता के ईस्ट बंगाल क्लब ने मंगलवार को अपने निवेशक श्री सीमेंट लिमिटेड को अंतिम समझौते पर चल रहे गतिरोध को निपटाने के मद्देनजर ‘स्वीकार्य समाधान’ के लिये अपनी इच्छा के बारे में सूचित किया।

इस गतिरोध से अगले साल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में उसकी भागीदारी पर संदेह के बादल छा गये थे।

श्री सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरि मोहन बांगड़ ने आगामी आईएसएल में भागीदारी को लेकर हाल में चिंता व्यक्त की थी क्योंकि क्लब प्रबंधन अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर के लिये विलंब कर रहा है।

बांगड़ ने अपनी आशंकायें क्लब के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे डा प्रणब दासगुप्ता को बताई थीं।

क्लब के प्रबंधन ने बताया कि 17 अक्टूबर को उन्होंने मतभेदों के बिन्दुओं के बारे में पहले ही बता दिया था जबकि डा दासगुप्ता ने बांगड़ को ‘स्वीकार्य समाधान’ के बारे में उन्हें लिखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Bengal wrote to Shree Cement, ready for 'acceptable solution'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे