दस खिलाड़ियों के साथ ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयिन को गोलरहित ड्रा पर रोका

By भाषा | Updated: January 18, 2021 22:00 IST2021-01-18T22:00:56+5:302021-01-18T22:00:56+5:30

East Bengal with ten players held Chennaiyin on goalless draw | दस खिलाड़ियों के साथ ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयिन को गोलरहित ड्रा पर रोका

दस खिलाड़ियों के साथ ईस्ट बंगाल ने चेन्नइयिन को गोलरहित ड्रा पर रोका

बम्बोलिम, 18 जनवरी ईस्ट बंगाल की टीम ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मैच के 31वें मिनट के बाद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी को सोमवार को यहां गोल रहित ड्रा पर रोका।

ईस्ट बंगाल के अजय छेत्री को मैच के 22वें मिनट में चेन्नइयिन के अनिरूद्ध थापा को गिराने पर पीला कार्ड दिखाया गया। इसके बाद 31वें मिनट में उन्हें एक बार फिर इसी खिलाड़ी के खिलाफ फाउल करने पर पीला कार्ड दिखाया गया जो स्वत: लाल कार्ड में बदल गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

निर्धारित समय तक भी दोनों ही टीमें बढ़त हासिल नहीं कर पाई और फिर मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां चार मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया। इंजुरी टाइम में भी चेन्नइयिन गोल नहीं दाग पाई और ईस्ट बंगाल ने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद उसे गोलरहित ड्रॉ पर थाम दिया।

इस ड्रा मैच से दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। चेन्नइयिन की टीम 12 मैचों में 15 अंक के साथ तालिका में छठे जबकि इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ ईस्ट बंगाल की टीम नौवें पायदान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: East Bengal with ten players held Chennaiyin on goalless draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे