ईस्ट बंगाल ने नाइजीरियाई फॉरवर्ड इनोबाखारे के साथ करार किया
By भाषा | Updated: January 1, 2021 14:05 IST2021-01-01T14:05:49+5:302021-01-01T14:05:49+5:30

ईस्ट बंगाल ने नाइजीरियाई फॉरवर्ड इनोबाखारे के साथ करार किया
पणजी, एक जनवरी ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने इंडियन सुपर लीग के बाकी मैचों के लिये नाइजीरिया के युवा स्ट्राइकर ब्राइट इनोबाखारे के साथ करार किया ।
बाईस वर्ष के ब्राइट ने आखिरी बार यूनानी क्लब एईके एथेंस के साथ खेला था ।
ईस्ट बंगाल के मुख्य कोच रॉबी फोलेर ने कहा ,‘‘मैं ब्राइट के साथ इस अनुबंध से बहुत खुश हूं ।मैने उसके साथ बात की है । हमने उसे बताया है कि उससे क्या अपेक्षायें हैं ।’’
वहीं ब्राइट ने कहा ,‘‘यह भारत का सबसे बड़ा क्लब है और मेरे लिये नयी चुनौती है । इंडियन सुपर लीग तेजी से आगे बढ रहा है और मैं अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सकूंगा । मैं इस नयी चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।