दुती के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर खतरा

By भाषा | Published: March 18, 2020 06:05 PM2020-03-18T18:05:40+5:302020-03-18T18:05:40+5:30

दुती चंद ने कहा कि मैंने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिये थे और मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना वायरस के कारण मैं वहां नहीं आऊं।

Dutee Chand says pre-Olympic training fraught with virus fears | दुती के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर खतरा

दुती के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालिफिकेशन पर खतरा

Highlights भारत की फर्राटा क्वीन दुती चंद के लिए ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया हैकोविड 19 महामारी के कारण दुती जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही हैं

नई दिल्ली। भारत की फर्राटा क्वीन दुती चंद के लिए ओलंपिक का टिकट कटाना मुश्किल हो गया है, क्योंकि कोविड 19 महामारी के कारण वह जर्मनी में अभ्यास सह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही हैं। दुती को जर्मनी में दो मार्च से ओलंपिक क्वालिफायर्स में भाग लेना था, लेकिन वीजा और प्रायोजन मिलने के बावजूद वह कोरोना वायरस के कारण नहीं जा सकी।

दुती ने पटियाला से कहा, ‘‘मुझे जर्मनी में दो मार्च से अभ्यास सह प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था। मुझे यूरोप में कुछ अच्छी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना था, ताकि ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकूं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण मेरी योजनाओं पर पानी फिर गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वीजा और बाकी यात्रा दस्तावेज बना लिये थे और मैं जर्मनी जाने को तैयार थी कि मुझे वहां से संदेश मिला कि कोरोना वायरस के कारण मैं वहां नहीं आऊं। मैं बहुत निराश हूं।’’ यह पूछने पर कि जुलाई अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का उन्हें कितना यकीन है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि मैं क्वालीफाई नहीं कर सकूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना कठिन है, क्योंकि क्वालिफिकेशन मार्क 11.15 सेकंड है । यूरोप में प्रतिस्पर्धा कड़ी होती है जो वहां संभव नहीं है।’’

Web Title: Dutee Chand says pre-Olympic training fraught with virus fears

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे