Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने 0.04 मीटर के अंतर से दोहा डायमंड लीग में जीता गोल्ड

By अनिल शर्मा | Published: May 6, 2023 07:58 AM2023-05-06T07:58:58+5:302023-05-06T08:18:29+5:30

नीरज ने 88.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे स्थान पर रहे याकूब वडलेज्च ने 88.63 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। 

Doha Diamond League javelin star Neeraj Chopra won Gold by a margin of 0.04 m | Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने 0.04 मीटर के अंतर से दोहा डायमंड लीग में जीता गोल्ड

Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने 0.04 मीटर के अंतर से दोहा डायमंड लीग में जीता गोल्ड

Highlightsदेर रात हुए इवेंट में नीरज ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर दूरी तक भाला फेंका।इस तरह नीरज चोपड़ा ने प्रतियोगिता के पहले चरण के मुकाबले का धमाकेदार शुरुआत की।

पिछले साल डायमंड लीग ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाले स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार डायमंड लीग के दोहा चरण की शुरुआत गोल्ड जीतकर की। देर रात हुए इवेंट में नीरज ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर दूरी तक भाला फेंका और यही दूरी अंत में निर्णायक साबित हुई।  नीरज ने 88.67 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे स्थान पर रहे याकूब वडलेज्च ने 88.63 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया। 

वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में  87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। नीरज पिछले साल ‘समग्र फिटनेस और ताकत’ की कमी के कारण यहां हिस्सा नहीं ले सके थे। वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय बने। इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

पिछले साल स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज ने 89.94 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था। लेकिन इस बार उन्होंने 88.67 मीटर के साथ शुरुआत की, इसके बाद 86.04 मीटर तक भाला फेंक सके। तीसरे राउंड में 85.47 मीटर भाला फेंका तो वहीं चौथे राउंड में वो फाउल कर बैठे। पांचवें राउंड में नीरज ने 84.37 मीटर की दूरी के साथ अंत किया। और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

डायमंड लीग के टॉप 8 प्लेयर्स

1. नीरज चोपड़ा (भारत) 88.67 मी
2. जैकब वडलेजच (चेक रिपब्लिक) 88.63 मी
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) 85.88 मी
4. जूलियन वेबर (जर्मनी) 82.62 मी
5. एंड्रियन मार्डरे(मालडोवा) 81.67 मी
6. केशोर्न वालकोट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) 81.27 मी
7. रोडरिक जेनकी डीन (जापान) 79.44 मी
8. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) 74.13 मी

Web Title: Doha Diamond League javelin star Neeraj Chopra won Gold by a margin of 0.04 m

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे