चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, हिमा का बाहर होना तय

By भाषा | Updated: June 29, 2021 22:36 IST2021-06-29T22:36:07+5:302021-06-29T22:36:07+5:30

Discus thrower Seema Poonia qualifies for Olympics, Hima set to be out | चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, हिमा का बाहर होना तय

चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, हिमा का बाहर होना तय

पटियाला, 29 जून अनुभवी चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया जब उन्होंने राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 63 . 70 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता ।

सैतीस वर्ष की पूनिया ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था । उन्होंने 63 . 50 मीटर का ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क हासिल किया ।

पूनिया का 2004, 2012, 2016 के बाद यह चौथा ओलंपिक है।

वह इस स्पर्धा में ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला है । राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी कमलप्रीत कौर ने 66 . 59 मीटर का थ्रो फेंककर सोमवार को क्वालीफाई किया था ।

पूनिया तोक्यो ओलंपिक के व्यक्तिगत वर्ग में क्वालीफाई करने वाली भारत की 12वीं एथलीट है । वह पिछले सप्ताह बेलारूस में मिंस्क ओपन खेलने के बाद रविवार को तड़के ही यहां पहुंची थी ।

उन्होंने क्वालीफिकेशन के बाद कहा ,‘‘ मैं इससे बेहतर थ्रो फेंक सकती हूं लेकिन अपनी मांसपेशी की चोट को बढाना नहीं चाहती थी । मैने पिछले ढाई साल में काफी मेहनत की है और क्वालीफिकेशन की खुशी है ।’’

मांसपेशी की चोट के कारण वह 2018 एशियाई खेलों के बाद तीन टूर्नामेंट ही खेल सकी ।

स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास का तोक्यो ओलंपिक से बाहर रहना तय है । शनिवार को वह सौ मीटर की हीट में भाग लेते समय हैमस्ट्रिंग चोटका शिकार हो गई। इसके अलावा महिलाओं की चार गुणा साौ मीटर रिले टीम भी क्वालीफाई नहीं कर सकी जिसका वह हिस्सा है ।

हिमा ने 200 मीटर फाइनल के जरिये भी क्वालीफाई करने की कोशिश की लेकिन पांचवें स्थान पर ही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discus thrower Seema Poonia qualifies for Olympics, Hima set to be out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे