दिल्ली हिंसा पर बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा- देश को गुजरात ना बनाए, तो बॉलीवुड एक्टर ने दिया जवाब- बॉक्सिंग और बकवास में फर्क समझिए..

By सुमित राय | Published: February 29, 2020 01:50 PM2020-02-29T13:50:57+5:302020-02-29T13:50:57+5:30

भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूरे देश को गुजरात बना देंगे अब भी टाइम है।'

Delhi Violence: Vijender Singh clashes with Paresh Rawal on Twitter | दिल्ली हिंसा पर बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा- देश को गुजरात ना बनाए, तो बॉलीवुड एक्टर ने दिया जवाब- बॉक्सिंग और बकवास में फर्क समझिए..

विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'पूरे देश को गुजरात बना देंगे अब भी टाइम है।'

Highlightsदिल्ली हिंसा को लेकर भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल आपस में भिड़ गए।विजेंदर सिंह का ट्वीट परेश रावल को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट के जरिए विजेंदर को जवाब दिया।

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाकों में हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बयानी जंग जारी है। इसी क्रम में भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह और बॉलीवुड एक्टर परेश रावल आपस में भिड़ गए।

दरअसल, विजेंदर सिंह ने दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूरे देश को गुजरात बना देंगे अब भी टाइम है।'

विजेंदर सिंह का यह ट्वीट बीजेपी सांसद और अभिनेता परेश रावल को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्वीट के जरिए विजेंदर को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'जनाब आपको बॉक्सिंग और बकवास का फर्क समझ लेना चाहिए।'

परेश रावल और विजेंदर सिंह के बीच मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद विजेंदर ने फिर से जवाब दिया और लिखा, 'बॉक्सिंग तो आती है सर बकवास आजकल 2 लोगों से सिख रहा हूं।'

बता दें कि विजेंदर सिंह पिछले साल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे और लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें साउथ दिल्ली से अपना उम्मीदवार भी बनाया था, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: Delhi Violence: Vijender Singh clashes with Paresh Rawal on Twitter

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे