दिल्ली हाफ मैराथन: महिला वर्ग की गत चैंपियन गेमेचू की नजरें कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने की हैट्रिक पर

By भाषा | Published: November 26, 2020 09:32 PM2020-11-26T21:32:22+5:302020-11-26T21:32:22+5:30

Delhi Half Marathon: Women's Champion Gamechu's eyes on hat-trick of breaking course record | दिल्ली हाफ मैराथन: महिला वर्ग की गत चैंपियन गेमेचू की नजरें कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने की हैट्रिक पर

दिल्ली हाफ मैराथन: महिला वर्ग की गत चैंपियन गेमेचू की नजरें कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने की हैट्रिक पर

नयी दिल्ली, 26 नवंबर दो बार की गत चैंपियन इथोपिया की सेहाय गेमेचू ने गुरुवार को कहा कि वह रविवार को यहां एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में महिला रेस में तीसरी बार कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से उतरेंगी।

इक्कीस साल की गेमेचू ने 2018 में दिल्ली हाफ मैराथन में पदार्पण पर बड़ा प्रभाव छोड़ते हुए महिलाओं के वर्ग में 66 मिनट और 50 सेकेंड के कोर्स रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता था। उन्होंने पिछले साल अपने रिकॉर्ड में 50 सेकेंड का सुधार किया जब 66 मिनट के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन से दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रहीं।

गेमेचू ने कहा, ‘‘इस साल फिर से मैं कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कोशिश करने जा रही हूं। कोरोना के बाद मैंने काफी ट्रेनिंग की है और पिछले साल की तुलना में और भी तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं।"

गेमेचू के हमवतन और पुरुष वर्ग के गत चैंपियन एंडमलेक बेलिहु ने भी कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने की इच्छा जताई। बेलिहु भी गेमेचू की तरह लगातार तीसरे खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Half Marathon: Women's Champion Gamechu's eyes on hat-trick of breaking course record

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे