दीपक स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Published: February 23, 2021 11:36 AM2021-02-23T11:36:46+5:302021-02-23T11:36:46+5:30

Deepak Strandja Memorial in boxing quarter finals | दीपक स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में

दीपक स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी के क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली, 23 फरवरी एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (52 किग्रा) ने एकतरफा जीत दर्ज करके बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इंडिया ओपन 2019 के स्वर्ण पदक विजेता दीपक ने पहले दौर के मुकाबले में कजाखस्तान के ओलजास बेनियाजोव को 5-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी।

सोमवार को जीत दर्ज करने वाले भारतीयों में पुरुष वर्ग में नवीन कुमार (91 किग्रा) और महिला वर्ग में ज्योति (51 किग्रा) भी शामिल हैं।

नवीन ने अमेरिका के डारियस फुलगम को करीबी मुकाबले में 3-2 से जबकि ज्योति ने यूक्रेन की तातियाना कोब को 4-1 से हराया।

लेकिन शशि चोपड़ा (60 किग्रा), ललिता (69 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

शशि को ब्राजील की बीटरिज फेरेरा ने 5-0 से हराया जबकि ललिता को उज्बेकिस्तान की नवाबाखोर खामिदोवा ने इसी अंतर से पराजित किया। साक्षी अमेरिका की आंद्रिया मेडिना से 1-4 से हारी।

पुरुष वर्ग में नवीन बूरा (69 किग्रा) और अंकित खटाना (75 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली।

इस टूर्नामेंट में 30 देशों के मुक्केबाज भाग ले रहे हैं। भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिये सात पुरुष और पांच महिला खिलाड़ियों को बुल्गारिया भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Strandja Memorial in boxing quarter finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे