दीपक कुमार ने विश्व चैम्पियन को हराकर उलटफेर किया, स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

By भाषा | Published: February 26, 2021 08:20 PM2021-02-26T20:20:49+5:302021-02-26T20:20:49+5:30

Deepak Kumar upsets after defeating World Champion, reaches finals of Stranza Memorial Tournament | दीपक कुमार ने विश्व चैम्पियन को हराकर उलटफेर किया, स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

दीपक कुमार ने विश्व चैम्पियन को हराकर उलटफेर किया, स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

नयी दिल्ली, 26 फरवरी एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (52 किग्रा) ने शुक्रवार को ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव को हराकर उलटफेर करते हुए बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल्स में प्रवेश किया।

दीपक ने अपने करियर की सबसे यादगार जीत दर्ज की और अपने से कहीं मजबूत जोइरोव को 4-1 से शिकस्त दी जिन्होंने भारत के अमित पंघाल को हराकर 2019 विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया था।

जोइरोव एशियाई खेलों और चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता भी हैं।

दीपक ने गुरूवार को बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5 . 0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी थी।

पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई।

महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई ।

पुरूष वर्ग में मनजीत सिंह (प्लस 91 किलो) भी हारकर बाहर हो गए ।

दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम काइजेबे को क्वार्टर फाइनल में हराने वाली गूलिया को रोमानिया की लाकरामियाआरा पेरिजोच ने 5 . 0 से हराया । कचारी भी इसी अंतर से अमेरिका की नाओमी ग्राहम से हार गई। मनजीत को आर्मेनिया के गुरजेन होवहानिस्यान ने मात दी ।

वहीं नवीन बूरा (69 किलो) क्वार्टरफाइनल में ब्राजील के इरावियो एडसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गये, जहां उनका सामना एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बोबो-उस्मोन बातुरोव से होगा।

भारत ने इस टूर्नामेंट के पिछले चरण में तीन पदक (एक रजत और दो कांस्य पदक) जीते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Kumar upsets after defeating World Champion, reaches finals of Stranza Memorial Tournament

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे