Dara Singh Birthday: 36 साल के करियर में एक भी कुश्ती नहीं हारे थे दारा सिंह, राजनीति में भी बनाया था रिकॉर्ड

By सुमित राय | Published: November 19, 2018 07:19 AM2018-11-19T07:19:39+5:302018-11-19T07:19:39+5:30

Dara Singh Birthday: दारा सिंह ने करीब 36 साल तक अखाड़े में पसीना बहाया और अपने करियर की 500 कुश्तियों में एक भी नहीं हारे।

Dara Singh Birthday special: Dara Singh did not lose a single wrestling in 36 years of career | Dara Singh Birthday: 36 साल के करियर में एक भी कुश्ती नहीं हारे थे दारा सिंह, राजनीति में भी बनाया था रिकॉर्ड

दारा सिंह ने करीब 36 साल में 500 कुश्तियों में एक भी नहीं हारे।

पहलवान दारा सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर जिले में 19 नवंबर 1928 को हुआ था। दारा सिंह ने करीब 36 साल तक अखाड़े में पसीना बहाया और अपने करियर की 500 कुश्तियों में एक भी नहीं हारे। जिसकी बदौलत उनका नाम ऑब्जरवर न्यूजलेटर हॉल ऑफ फेम में दर्ज है। 1966 में दारा सिंह को रुस्तम-ए-पंजाब और 1978 में रुस्तम-ए-हिंद के खिताब से नवाजा गया।

रामायण में हनुमान का किरदार सबसे यादगार

कुश्ती के दिनों से ही उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया था। उन्होंने साल 1962 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई फिल्मों व सीरियल्स में काम किया। रामानंद सागर के शो रामायण में उन्होंने हनुमान का किरदार निभाया था, जो उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक है। इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन के क्षेत्र में भी कदम रखा। दारा सिंह ने साल 1970 में पहली बार फिल्म 'नानक दुखिया सब संसार' को डायरेक्ट किया, जो एक ब्‍लॉकबस्‍टर हिट साबित हुई। दारा सिंह फिल्‍म जब वी मेट में आखिरी बार करीना कपूर के दादा जी के रूप में नजर आए थे।

दारा सिंह ने रामानंद सागर के शो रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था।
दारा सिंह ने रामानंद सागर के शो रामायण में हनुमान का किरदार निभाया था।

दारा सिंह का राजनीतिक करियर

दारा सिंह ने कुश्ती और फिल्मों के बाद साल 1998 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया और राजनीतिक करियर की शुरुआत की। दारा सिंह को साल 2003 में राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया। वो पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें राज्य सभा के लिए नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा वो जाट महासभा के भी प्रेसिडेंट थे।

राज्यसभा में जया प्रदा के साथ दारा सिंह
राज्यसभा में जया प्रदा के साथ दारा सिंह

हार्ट अटैक के बाद निधन

12 जुलाई 2012 को दिल का दौरा पड़ने से दारा सिंह की मौत हो गई थी। 7 जुलाई 2012 को हार्ट अटैक के बाद दारा सिंह को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों ने उनमें कुछ सुधार ना होता देख हाथ खड़े कर दिए थे। इसके बाद उनके परिवार वालों के आग्रह पर अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली और उनको मुंबई स्थित घर ले जाया गया। जहां उन्होंने 12 जुलाई 2012 की सुबह अंतिम सांस ली।

English summary :
Wrestler Dara Singh was born on 19 November 1928 in Amritsar district of Punjab. Dara Singh career for almost 36 years and he did not lose any one of his 500 career wrestlers. Thanks to his name, he is registered in the Observer Newsletter Hall of Fame. In 1966, Dara Singh was named Rustam-i-Punjab and Rustam-e-Hind in 1978.


Web Title: Dara Singh Birthday special: Dara Singh did not lose a single wrestling in 36 years of career

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे