CWG 2022: भारत को दूसरा स्वर्ण, वेटलिफ्टर जेरेमी ने 67 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 31, 2022 04:04 PM2022-07-31T16:04:38+5:302022-07-31T16:42:31+5:30

CWG 2022: युवा भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने रिकॉर्ड कुल 300 किग्रा वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है।

CWG 2022 Indian weightlifter Jeremy Lalrinnunga wins Gold medal Men's 67kg weightlifting finals India's second gold in Birmingham | CWG 2022: भारत को दूसरा स्वर्ण, वेटलिफ्टर जेरेमी ने 67 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता

जेरेमी ने 300 किलो का भार उठाया।

Highlightsजेरेमी लालरिननुंगा ने पहले स्नैच प्रयास में 136 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया।दूसरे स्नैच प्रयास में 140 किग्रा भार उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया।जेरेमी लालरिननुंगा ने रविवार को फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ 300 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

CWG 2022: भारतीय भारोत्तोलक जेरेमी लालरिननुंगा ने पुरुषों के 67 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया है। बर्मिंघम में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण है। मीराबाई चानू ने पहला गोल्ड मेडल जीता था। भारत अब तक 5 पदक जीत चुका है। जेरेमी ने 300 किलो का भार उठाया।

जेरेमी लालरिननुंगा ने रविवार को फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ 300 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने स्नैच कैटेगरी में रिकॉर्ड तोड़ 140 किग्रा और क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 160 किग्रा की लिफ्ट हासिल की थी, जो कॉमनवेल्थ गेम्स में एक रिकॉर्ड है।

जेरेमी लालरिननुंगा ने लीडरबोर्ड के शीर्ष पर जाने के अपने पहले स्नैच प्रयास में 136 किग्रा सफलतापूर्वक उठाया। लालरिननुंगा ने अपने दूसरे स्नैच प्रयास में 140 किग्रा भार उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 143 किग्रा भार उठाकर इस रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश की लेकिन ऐसा करने में असफल रहे।

उन्होंने एक नया CWG रिकॉर्ड बनाया और 294 किग्रा की संयुक्त लिफ्ट के साथ समग्र प्रतियोगिता में खुद को अग्रणी बना लिया। राष्ट्रमंडल खेलों का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया था। जेरेमी ने स्वर्ण पदक जीतकर भारत की तालिका में पांचवां पदक जोड़ा। 

युवा ओलंपिक 2018 चैंपियन जेरेमी ने पुरुष 67 किग्रा वर्ग में दबदबा बनाते हुए कुल 300 किग्रा (140 किग्रा और 160 किग्रा) वजन उठाया। उन्होंने समोआ के वेइपावा नीवो इयोन 293 किग्रा (127 किग्रा और 166 किग्रा) और नाइजीरिया के इडिडियोंग जोसेफ उमोआफिया 290 किग्रा (130 किग्रा और 160 किग्रा) को पछाड़ा जिन्हें क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला।

आइजोल के 19 साल के जेरेमी ने खेलों का स्नैच (140 किग्रा) और कुल भार (300 किग्रा) का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान वह चोटिल होने से भी बचे क्योंकि क्लीन एवं जर्क के प्रयास के दौरान दो बार वह काफी दर्द में दिखे। जेरेमी ने स्नैच में अपने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा वजन उठाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इडिडियोंग पर 10 किग्रा की बड़ी बढ़त बनाई।

उन्होंने 136 किग्रा के प्रयास के साथ शुरुआत की थी। जेरेमी ने अंतिम प्रयास में 143 किग्रा वजन उठाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। क्लीन एवं जर्क में 2021 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में विजेता जेरेमी ने 154 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की और अपने दूसरे प्रयास में 160 किग्रा वजन उठाया। वह अपने अंतिम प्रयास में 165 किग्रा वजन नहीं उठा सके। भारत का भारोत्तोलन में यह पांचवां पदक है।

इससे पहले मीराबाई चानू (स्वर्ण), संकेत सरगर (रजत), बिंदियारानी देवी (रजत) और गुरुराज पुजारी (कांस्य) ने शनिवार को पदक जीते। राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज लालनेहतलुआंगा के बेटे जेरेमी ने मुक्केबाजी में भी हाथ आजमाए थे लेकिन भारोत्तोलन से जुड़ गए क्योंकि इसमें सफल होने के लिए सिर्फ ताकत की जरूरत थी जिससे वह इसके प्रति आकर्षित हुए। 

Web Title: CWG 2022 Indian weightlifter Jeremy Lalrinnunga wins Gold medal Men's 67kg weightlifting finals India's second gold in Birmingham

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे