नई दिल्ली, 15 अप्रैल: गत विजेता दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन रविवार को स्क्वैश महिला डबल्स में सिल्वर मेडल जीता। दीपिका और जोशना की जोड़ी महिला डबल्स के फाइनल में न्यूजीलैंड की जोली किंग और अमांडा लेंडर्स-मर्फी की जोड़ी से 11-9, 11-8 से हार गई।
ये इन खेलों में जोशना चिनप्पा का पहला मेडल है जबकि दीपिका पल्लीकल का दूसरा मेडल है। इससे पहले दीपिकाने सौरव घोषाल के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स का सिल्वर मेडल जीता था।
2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला डबल्स का गोल्ड जीतते हुए इतिहास रचने वाली दीपिका और जोशना की जोड़ी रविवार को खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड की जोड़ी के सामने टिक नहीं पाई और महज 21 मिनट में ही मैच 11-9, 11-8 से हार गई।
डबल्स की विशेषज्ञ माने जाने वाली लेंडर्स-मर्फी की किवी जोड़ी ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया और बेहतरीन शॉट्स से अंक जुटाते हुए मैच और गोल्ड दोनों अपने नाम कर लिया।