कोरोना वायरस का प्रभाव: भारत साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी वर्ल्ड कप से हटा

By भाषा | Published: February 28, 2020 05:54 PM2020-02-28T17:54:45+5:302020-02-28T17:54:45+5:30

Coronavirus threat: भारत ने कोरोन वायरस की वजह से अगले महीने साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया है

Coronavirus threat: India pulls out of shooting World Cup in Cyprus | कोरोना वायरस का प्रभाव: भारत साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी वर्ल्ड कप से हटा

भारत कोरोना वायरस की वजह से साइप्रस में होने वाले निशानेबाजी वर्ल्ड कप से हटा

नई दिल्ली: भारत साइप्रस में कोरोना वायरस के खतरे के कारण वहां होने वाले निशानेबाजी विश्व कप से हट गया। शॉटगन विश्व कप अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) से मान्यता प्राप्त है जिसका आयोजन चार से 13 मार्च के बीच किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (आईएसएसएफ) के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस एकमात्र कारण है जिससे हमने हटने का फैसला किया। ऐसा केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर किया गया। ’’ सूत्रों ने कहा, ‘‘परिस्थितियों को देखते हुए यह सही फैसला है क्योंकि हम अपने निशानेबाजों, सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों को जोखिम में नहीं डाल सकते।’’

निकोसिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में शामिल दो निशानेबाजों ने भी कहा कि उन्होंने ‘हटने के फैसले’ के बारे में सुना है लेकिन वे आधकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। इसके कारण अब तक 3000 लोगों की जान जा चुकी है जबकि विश्व भर में 80 हजार लोग इससे प्रभावित हैं।

भारत 16 से 26 मार्च के बीच डा. कर्णी सिंह रेंज में संयुक्त विश्व कप की मेजबानी करेगा। साइप्रस में अभी तक कोरोना वायरस के किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संदिग्ध मामलों को एहतियात के तौर पर अलग थलग रखा गया है। इस वायरस के खतरे के कारण दुनिया भर की कई खेल प्रतियोगिताओं को या तो स्थगित या रद्द कर दिया गया है।

जो प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई हैं उनमें कई फुटबॉल मैच, मुक्केबाजी ओलंपिक क्वॉलिफायर्स, बैडमिंटन टूर्नामेंट और तीरंदाजी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इस महीने के शुरू में भारत सरकार ने चीनी पहलवानों को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये वीजा नहीं दिया था। साइप्रस में होने वाले टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में मानवजीत सिंह संधू, श्रेयसी सिंह, लक्ष्य शेरोन, अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद खान शामिल थे। निशानेबाजों को दो और चार मार्च को दो जत्थों में वहां जाना था। 

Web Title: Coronavirus threat: India pulls out of shooting World Cup in Cyprus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे