Coronavirus: खेल मंत्रालय की सभी संघों को सलाह, '15 अप्रैल तक ना कराएं टूर्नामेंट और ट्रायल का आयोजन'

By भाषा | Published: March 19, 2020 03:47 PM2020-03-19T15:47:25+5:302020-03-19T15:48:07+5:30

Sports ministry: खेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी राष्ट्रीय महासंघों को 15 अप्रैल तक कोई भी टूर्नामेंट या ट्रायल आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया

Coronavirus: Sports ministry advises all national federations against conducting tournaments till 15 April | Coronavirus: खेल मंत्रालय की सभी संघों को सलाह, '15 अप्रैल तक ना कराएं टूर्नामेंट और ट्रायल का आयोजन'

खेल मंत्रालय ने कोरोना के खतरे की वजह से 15 अप्रैल तक सभी खेल आयोजनों पर लगाई रोक (ANI)

Highlightsखेल मंत्रालय ने 15 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट और ट्रायल के आयोजन पर लगाई रोक'जहां ट्रेनिंग चल रही हो, उस परिसर में बाहर से एथलीट के संपर्क में आने की अनुमति नहीं होगी'

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को 15 अप्रैल तक टूर्नामेंट और चयन ट्रायल आयोजित करने से रोक दिया और साथ ही कहा कि ओलंपिक जाने वाली टीम के खिलाड़ियों को किसी अन्य एथलीट से दूर रखा जाये जो ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा नहीं है।

ये निर्देश कोविड-19 महामारी के चलते दिये गये हैं जिसने दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताओं पर बड़ा असर डाला है। इससे आगामी एथलेटिक्स इंडियन ग्रां प्री के आयोजन पर सवाल उठ गया है जो शुक्रवार से शुरू होनी है।

मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल महासंघों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘सभी खेल संस्थाओं और उनकी मान्यता प्राप्त इकाइयों को 15 अप्रैल 2020 तक किसी भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कराने की सलाह दी जाती है जिसमें टूर्नामेंट के अलावा चयन ट्रायल भी शामिल हैं।’’

साथ ही मंत्रालय ने महासंघों से कहा कि वे ओलंपिक ट्रेनिंग शिविर में किसी अन्य एथलीट, कोच या सहयोगी स्टाफ को कोविड-19 महामारी के लिये पृथक रखने के प्रोटोकाल का पालन किये बिना शामिल होने की अनुमति नहीं दें।

मंत्रालय ने दो-बिंदु निर्देश में कहा, ‘‘जहां ट्रेनिंग चल रही हो, उस परिसर में बाहर से एथलीट के संपर्क में आने की अनुमति नहीं होगी। ’’

इसके अनुसार, ‘‘पृथक रखने के प्रोटोकाल का पालन किये बिना किसी कोच, तकनीकी/सहायक स्टाफ एथलीट को ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने या मिलने की अनुमति नहीं होगी जो ट्रेनिंग शिविर का हिस्सा नहीं हैं और ट्रेनिंग परिसर में नहीं रह रहे हैं।’’ 

Web Title: Coronavirus: Sports ministry advises all national federations against conducting tournaments till 15 April

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे