Coronavirus: मैरी कॉम ने तोड़ा क्वॉरंटाइन प्रोटोकॉल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में लिया था हिस्सा, कई सांसद भी थे मौजूद

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 21, 2020 03:48 PM2020-03-21T15:48:51+5:302020-03-21T15:52:25+5:30

Mary Kom:स्टार बॉक्सर मैरी कॉम पर जॉर्डन में एक प्रतियोगिता से वापस लौटने के बाद 14 दिन के आवश्यक क्वॉरंटाइन का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है

Coronavirus outbreak: Mary Kom Breaks Quarantine Protocol, attended breakfast hosted by President Ram Nath Kovind | Coronavirus: मैरी कॉम ने तोड़ा क्वॉरंटाइन प्रोटोकॉल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में लिया था हिस्सा, कई सांसद भी थे मौजूद

मैरी कॉम क्वॉरंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में हुईं शामिल (file photo)

Highlightsमैरी कॉम 13 मार्च को जॉर्डन से भारत लौटीं थीं, पर तोड़ा सेल्फ आइसोलेशन का प्रोटोकॉलमैरी कॉम ने 18 मार्च को राष्ट्रपति द्वारा दिए गए ब्रेकफास्ट में लिया हिस्सा

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के बीच सामने आया है कि स्टार बॉक्सर और राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और दुनिया भर की सरकारों द्वारा बनाए गए 14 दिन के क्वॉरंटाइन प्रोटोकाल को तोड़ते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।  

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मैरी कॉम जॉर्डन के अम्मान में हुई एशिया-ओसेनिया ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में हिस्सा लेने के बाद 13 मार्च को स्वदेश लौटी थीं और कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के चलते उन्हें आवश्यक 14 दिनों के सेल्फ आइसोलेशन में रहना था। 

मैरी कॉम ने लिया जॉर्डन से लौटने के बाद राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में हिस्सा

हालांकि उन्होंने 18 मार्च को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिए गए ब्रेकफास्ट में हिस्सा लिया था। 

राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में मैरी कॉम अन्य सांसदों के साथ नजर आ रही हैं। 

उसी दिन अब कोरोना से संक्रमित हो चुकी सिंगर कनिका कपूर से एक पार्टी में मिलने वाले बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। सिंह अब सेल्फ क्वॉरंटाइन में हैं। 

बॉक्सिंग कोच सैंटियागो नीव ने कहा कि जॉर्डन गए भारतीय बॉक्सिंग दल के सभी सदस्य 14 दिनों के क्वॉरंटाइन में हैं। 

नीव ने कहा, 'हमने 10 दिनों के आराम के बारे में सोचा था लेकिन अब यह 14 दिन का हो गया। इसलिए 10 दिन बाद मैं ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाऊंगा और उन्हें भेजूंगा। इस अवधि के बाद वह, अगर स्थिति दो सप्ताह में नहीं बदलती है तो हम इसी तरह अपना अभ्यास जारी रखेंगे।'

मैरी कॉम ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा, 'जॉर्डन से आने के बाद से ही मैं घर पर हूं। मैं इस दौरान केवल राष्ट्रपति का कार्यक्रम में शामिल हुई और दुष्यंत सिंह ने ना तो मिली और ना ही हाथ मिलाया। जॉर्डन के बाद मेरा क्वॉराइंटन खत्म हो गया है लेकिन मैं अगले 3-4 दिनों तक घर पर रहूंगी।'

वहीं उस पार्टी में दुष्यंत सिंह से मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट करा सकते हैं।

Web Title: Coronavirus outbreak: Mary Kom Breaks Quarantine Protocol, attended breakfast hosted by President Ram Nath Kovind

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे