Coronavirus: लंदन में संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे F1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन!

By भाषा | Published: March 21, 2020 05:24 PM2020-03-21T17:24:43+5:302020-03-21T17:28:00+5:30

हैमिल्टन चार मार्च को लंदन में एक चैरिटी कार्यक्रम में थे, जिसमें अभिनेता इदरिस एल्बा और कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी सोफी टूडू भी थीं।

Coronavirus: Lewis Hamilton self-isolating but showing no symptoms of coronavirus | Coronavirus: लंदन में संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे F1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन!

Coronavirus: लंदन में संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे F1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन!

फॉर्मूला वन चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने कहा कि वह कोविड 19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद खुद को अलग कर रहे हैं। हैमिल्टन चार मार्च को लंदन में एक चैरिटी कार्यक्रम में थे, जिसमें अभिनेता इदरिस एल्बा और कनाडा के प्रधानमंत्री की पत्नी सोफी टूडू भी थीं। बाद में दोनों कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए। हैमिल्टन ने कहा कि उनके भीतर अभी कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं लेकिन उन्होंने खुद को अलग कर लिया है।

कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने के मद्देनजर युवाओं के भी इससे अछूता नहीं रहने की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चेतावनी के बीच दुनिया भर में करोड़ों लोगों के लिए सप्ताहांत की शुरुआत बंद जैसी स्थिति और अपने-अपने घरों में ही रहने के साथ हुई। विश्व भर में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 11,000 पार कर गई है।

डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि युवा भी वायरस के संक्रमण से अछूते नहीं रहेंगे और उनके भी इस महामारी की चपेट में आने की पूरी आशंका है। इस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया में जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, बड़ी आबादी की आवाजाही सीमित कर दी है, स्कूल एवं कारोबार बंद हो गए हैं और लाखों लोग घरों से काम करने के लिए मजबूर हैं जबकि कई की आजीविका छिन गई है। 

भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका वायरस के खिलाफ जंग “जीत” रहा है लेकिन अलग-अलग राज्यों ने नाटकीय ढंग से प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है, जहां न्यूयॉर्क, इलिनोइस और कैलिफोर्निया ने लोगों को उनके घरों के भीतर रहने का आदेश दिया है। दुनिया भर में वायरस के कारण मृतकों की संख्या 11,000 के पार चली गई है जिसमें से 4,000 मामले बुरी तरह प्रभावित इटली से हैं जहां पिछले एक सप्ताह में रोजाना मृतकों की संख्या अचानक बढ़ गई है। 

Web Title: Coronavirus: Lewis Hamilton self-isolating but showing no symptoms of coronavirus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे