कोरोना का असर: विश्व तीरंदाजी ने कहा, 'इस साल नहीं होगा कोई ओलंपिक क्वॉलिफायर, विश्व रैंकिंग पर भी रोक'

By भाषा | Published: May 1, 2020 08:35 AM2020-05-01T08:35:44+5:302020-05-01T08:35:44+5:30

World Archery: विश्व तीरंदाजी के कार्यकारी बोर्ड ने सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाएं 31 अगस्त 2020 तक के लिये टाल दी हैं। कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंध हटने की दशा में आखिरी कुछ महीनों का कैलेंडर बनाया गया है बशर्ते हालात सुरक्षित हों

Coronavirus impact: No Olympic qualifiers in 2020, world rankings frozen, says World Archery | कोरोना का असर: विश्व तीरंदाजी ने कहा, 'इस साल नहीं होगा कोई ओलंपिक क्वॉलिफायर, विश्व रैंकिंग पर भी रोक'

कोरोना संकट की वजह से तीरंदाजी के सभी ओलंपिक क्वॉलिफायर 2021 तक स्थगित (FB/ World Archery)

Highlights'विश्व तीरंदाजी के कार्यकारी बोर्ड ने सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाएं 31 अगस्त 2020 तक के लिये टाल दी हैं'इस साल के आखिरी कुछ महीनों के लिये कैलेंडर भी तैयार किया गया है

नई दिल्ली:  विश्व तीरंदाजी ने गुरुवार को यह फैसला लिया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल कोई ओलंपिक क्वॉलिफायर नहीं होगा और विश्व रैंकिंग पर भी रोक लगा दी। विश्व तीरंदाजी ने अगस्त के आखिर तक के लिये सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिये। इस साल के आखिरी कुछ महीनों के लिये कैलेंडर भी तैयार किया गया है।

विश्व तीरंदाजी ने एक बयान में कहा,‘‘इस साल आगे कोई ओलंपिक क्वॉलिफायर नहीं होंगे। सभी 2021 में होंगे। विश्व रैंकिंग पर भी रोक लगा दी गई है।’’ पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 30 अप्रैल तक स्थगित किये गए थे जो बाद में 30 जून तक और फिर 31 अगस्त तक स्थगित कर दिये गए।

बयान में कहा गया,‘‘विश्व तीरंदाजी के कार्यकारी बोर्ड ने सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाएं 31 अगस्त 2020 तक के लिये टाल दी हैं। कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंध हटने की दशा में आखिरी कुछ महीनों का कैलेंडर बनाया गया है बशर्ते हालात सुरक्षित हों।’’

इसमें कहा गया कि दो महीने से कम के नोटिस पर कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा। इसने यह भी कहा कि एक जुलाई से वह सारे राष्ट्रीय टूर्नामेंटों को मान्यता देगा बशर्ते वे स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयोजित किये जायें। 

Web Title: Coronavirus impact: No Olympic qualifiers in 2020, world rankings frozen, says World Archery

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे