Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण यूरो 2020 और कोपा अमेरिका 2021 तक स्थगित

By भाषा | Published: March 18, 2020 07:12 AM2020-03-18T07:12:08+5:302020-03-18T07:49:51+5:30

आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट ब्राजील में 2019 में आयोजित किया गया था जिसे मेजबान ने जीता था। इस बार टूर्नामेंट में एक नये युग की शुरुआत होनी थी

Copa America postponed until 2021 due to coronavirus | Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण यूरो 2020 और कोपा अमेरिका 2021 तक स्थगित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के कारण कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट को मंगलवार को 2021 तक स्थगित कर दिया गया।दक्षिण अमेरिकी फुटबाल संस्था कॉनमेबोल ने कहा कि यह टूर्नामेंट 11 जून से 11 जुलाई के बीच कोलंबिया और अर्जेंटीना में खेला जाएगा।

कोरोना वायरस महामारी के कारण कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट और यूईएफए यूरो कप 2020 को मंगलवार को 2021 तक स्थगित कर दिया गया। दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल संस्था कॉनमेबोल ने कहा कि यह टूर्नामेंट 11 जून से 11 जुलाई के बीच कोलंबिया और अर्जेंटीना में खेला जाएगा। इस दौरान यूरोपीय चैंपियनशिप भी खेली जाएगी जिसे एक साल के लिये स्थगित किया गया है।

कॉनमेबोल के अध्यक्ष अलेजांद्रो डोमिनगेज ने बयान में कहा, ‘‘यह एक अप्रत्याशित स्थिति के लिये अपनाया गया असाधारण उपाय है। यह वायरस को रोकने का भी एक उपाय जो अभी महासंघ के सभी देशों में मौजूद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यूएफा और उसके अध्यक्ष अलेक्सांद्र सेफरिन का भी पूरे फुटबॉल जगत के फायदे के लिये यूरो 2020 को स्थगित करने के लिये आभार व्यक्त करते हैं।’’

आखिरी कोपा अमेरिका टूर्नामेंट ब्राजील में 2019 में आयोजित किया गया था जिसे मेजबान ने जीता था। इस बार टूर्नामेंट में एक नये युग की शुरुआत होनी थी। इसे यूरोपीय चैंपियनशिप के समय ही हर चार साल में आयोजित किया जाने का फैसला किया गया था।

Web Title: Copa America postponed until 2021 due to coronavirus

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे