Commonwealth Games: भारत की झोली में अब तक तीन गोल्ड मेडल, अचिंता शेउली ने किया कमाल, जानिए पदक तालिका में कहां पहुंचा भारत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2022 07:12 AM2022-08-01T07:12:38+5:302022-08-01T07:28:36+5:30

कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल आए। इसके बाद भारत पदक तालिका में छठे स्थान पर है। इससे पहले कल ही जेरेमी लालरिननुंगा ने गोल्ड मेडल जीता था। भारत के अभी तक सभी पदक वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं।

Commonwealth Games 2022 Achinta Sheuli wins gold medal in weightlifting, medal tally update | Commonwealth Games: भारत की झोली में अब तक तीन गोल्ड मेडल, अचिंता शेउली ने किया कमाल, जानिए पदक तालिका में कहां पहुंचा भारत

अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsअचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल।पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड कायम किया।इससे पहले मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को भारोत्तोलन में दो स्वर्ण दिला चुके हैं।

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारकर देश को तीसरा पीला तमगा दिलाया। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को भारोत्तोलन में दो स्वर्ण दिलाये थे। 

पश्चिम बंगाल के 21 वर्ष के शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया। पिछले साल जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले शेउली ने दोनों सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट तीसरे प्रयास में किये। 

मलेशिया के ई हिदायत मोहम्मद को रजत और कनाडा के शाद डारसिग्नी को कांस्य पदक मिला जिन्होंने क्रमश: 303 और 298 किलो वजन उठाया। 

भारत को अब तक 6 मेडल, पदक तालिका में छठे स्थान पर

भारत के अब 6 पदक हो गए हैं और सभी भारोत्तोलन में मिले हैं। संकेत सरगर और बिद्यारानी देवी को रजत जबकि गुरूराज पुजारी को कांस्य पदक मिला है।

राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन हॉकी में मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पूल बी के मैच में घाना को 11-0 से रौंदकर आगाज किया। क्रिकेट के मैदान पर भारतीय महिला टीम ने एजबस्टन में वर्षाबाधित मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया।

मुक्केबाजी में विश्व चैम्पियन निकहत जरीन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई लेकिन शिवा थापा अंतिम 16 से बाहर हो गए । भारत टेबल टेनिस, स्क्वाश और लॉन बॉल में भी पदक की दौड़ में बना हुआ है ।

भारत के श्रीहरि नटराज ने भी तैराकी में पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। नटराज ने 25 . 38 सेकंड का समय निकाला और वह सेमीफाइनल में आठवें नंबर पर रहे। शीर्ष आठ तैराकों ने ही एक अगस्त को होने वाले फाइनल में जगह बनाई। अनुभवी साजन प्रकाश पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई में नौवें स्थान पर रहे।

Web Title: Commonwealth Games 2022 Achinta Sheuli wins gold medal in weightlifting, medal tally update

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे