CWG 2018: दीपक लाथेर ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला चौथा मेडल
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 6, 2018 12:54 IST2018-04-06T12:38:42+5:302018-04-06T12:54:30+5:30
Deepak Lather: भारत के दीपक लाथेर ने जीता कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल

दीपक लाथेर ने CWG 2018 में जीता ब्रॉन्ज मेडल
नई दिल्ली, 6 अप्रैल: भारत के दीपक लाथेर ने गोल्डकोस्ट में खेले जा रहे 21कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। दीपक ने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाते हुए भारत को दिन का दूसरा और इन खेलों का चौथा मेडल दिलाया। इससे पहले दूसरे दिन महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने भारत को महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड दिलाया था।
दीपक ने पुरुषों के 69 किलोग्राम कैटिगरी में स्नैच में 136 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 159 किलो वजन उठाते हुए कुल 295 किलोग्राम वजन के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह क्लीन ऐंड जर्क के अपने तीसरे प्रयास में 162 किलो वजन उठाने में नाकाम रहे और गोल्ड जीतने का मौका चूक गए।
इस इवेंट का गोल्ड वेल्स के गैरेथ इवांस ने 299 किलो वजन उठाते हुए जीता, जबकि सिल्वर श्रीलंका के दिसानायके ने 297 किलो वजन उठाते हुए जीता।
#ProudMoment for🇮🇳 as #TeamIndia at the @GC2018 bags another Medal in #Weighlifting! #DeepakLather was all emotional after missing out on the Gold by just 4kgs! Nevertheless, the nation is proud of you Deepak!#GC2018#GC2018Weightlifting#Congratulations to #Gareth & #Indikapic.twitter.com/jvUwJ8T8A2
— IOA - Team India (@ioaindia) April 6, 2018
भारत अब तक इन खेलों में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है, और ये चारों मेडल वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं। मैच के पहले दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने गोल्ड और गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जिताया था।