क्रिस्टसीना पोलैंड पहुंची

By भाषा | Updated: August 5, 2021 08:02 IST2021-08-05T08:02:48+5:302021-08-05T08:02:48+5:30

Christina arrived in Poland | क्रिस्टसीना पोलैंड पहुंची

क्रिस्टसीना पोलैंड पहुंची

वारसॉ (पोलैंड), पांच अगस्त (एपी) बेलारूस की ओलंपिक धाविका क्रिस्टसीना सिमानोस्काया तोक्यो ओलंपिक से रवाना होने के बाद बुधवार रात वारसॉ पहुंच गई। पोलैंड ने इसकी पुष्टि की है।

क्रिस्टसीना ने सोशल मीडिया पर अपने कोचों की आलोचना की थी और फिर स्वदेश लौटने की स्थिति में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। पोलैंड ने इसके बाद उन्हें मानवीय आधार पर वीजा जारी किया था।

उप विदेश मंत्री मार्सिन पर्जिडाज ने कहा कि 24 साल की यह धाविका तोक्यो से विएना होते हुए पोलैंड की राजधानी पहुंच चुकी है। क्रिस्टसीना की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों को भ्रम में डालने के लिए विएना होते हुए पोलैंड पहुंचने का रास्ता चुना गया।

मार्सिन ने बयान में कहा, ‘‘इस मामले से जुड़े पोलैंड के वाणिज्य दूत और राजनयिक कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने उनकी सुरक्षित यात्रा की योजना बनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Christina arrived in Poland

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे