चिक्कारंगप्पा ने गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप जीती
By भाषा | Updated: February 19, 2021 19:35 IST2021-02-19T19:35:21+5:302021-02-19T19:35:21+5:30

चिक्कारंगप्पा ने गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप जीती
अहमदाबाद, 19 फरवरी बेंगलुरू के चिक्कारंगप्पा ने यहां शुक्रवार को गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप 2021 के अंतिम दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेलकर ट्राफी हासिल की।
सत्ताईस साल के चिक्कारंगप्पा का कुल स्कोर नौ अंडर 279 रहा और उन्होंने तीन शॉट की बढ़त से पीजीटीआई में 13वीं जीत दर्ज की।
यह उनके करियर का 14वां खिताब था।
कोलकाता के विराज मदप्पा ने अंतिम दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड सात अंडर 65 खेला जिससे वह छह अंडर 282 के कुल स्कोर से उप विजेता रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।