छेत्री ने टीम में वापसी पर कहा, घर वहीं है जहां दिल है

By भाषा | Updated: May 19, 2021 16:02 IST2021-05-19T16:02:41+5:302021-05-19T16:02:41+5:30

Chhetri said on his return to the team, home is where the heart is | छेत्री ने टीम में वापसी पर कहा, घर वहीं है जहां दिल है

छेत्री ने टीम में वापसी पर कहा, घर वहीं है जहां दिल है

नयी दिल्ली, 19 मई भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी पर राहत महसूस करते हुए कहा कि यह उनके लिये घर वापसी जैसा है।

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर काबिज छेत्री फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के क्वालीफायर्स के मैचों में खेलने के लिये तैयार हैं।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार छेत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम में वापसी करके बड़ी राहत महसूस हो रही है। आखिरकार घर वहीं है जहां दिल है। ’’

छेत्री कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण यूएई और ओमान के खिलाफ क्रमश: 25 और 29 मार्च को खेले गये अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में नहीं खेल पाये थे। अब वह दोहा में क्वालीफायर्स के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने के लिये बेताब हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर मैं दोहा में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। पिछली बार जब मैं दोहा गया तो बीमार होने के कारण कतर के खिलाफ नहीं खेल पाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhetri said on his return to the team, home is where the heart is

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे