चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोरोना पॉजिटिव
By भाषा | Updated: May 4, 2021 22:24 IST2021-05-04T22:24:47+5:302021-05-04T22:24:47+5:30

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोरोना पॉजिटिव
नयी दिल्ली, चार मई चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी मंगलवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए । इससे एक दिन पहले गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाये गए थे ।
इंडियन प्रीमियर लीग के सूत्रों ने बायो बबल में कोरोना संक्रमण फैलने के कारण 14वां सत्र अनिश्चित काल के लिये स्थगित करने के कुछ घंटे बाद ही यह जानकारी दी ।
हसी की जांच रिपोर्ट मंगलवार को आई ।
आईपीएल सूत्र ने बताया ,‘‘ हसी की जांच की गई थी और उनका नमूना पॉजिटिव आया है । दोबारा जांच के लिये भेजा गया नमूना भी पॉजिटिव निकला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।