चौहान ने चार शाट के अंतर से ग्लेड वन मास्टर्स में बड़ी जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: February 26, 2021 22:38 IST2021-02-26T22:38:36+5:302021-02-26T22:38:36+5:30

Chauhan registered a big win at the Glade One Masters by a margin of four shots | चौहान ने चार शाट के अंतर से ग्लेड वन मास्टर्स में बड़ी जीत दर्ज की

चौहान ने चार शाट के अंतर से ग्लेड वन मास्टर्स में बड़ी जीत दर्ज की

अहमदाबाद, 26 फरवरी मऊ के गोल्फर ओम प्रकाश चौहान ने शुक्रवार को यहां अंतिम दौर में दमदार प्रदर्शन करते हुए ग्लेड वन मास्टर्स 2021 में चार शाट के बड़े अंतर से जीत हासिल की।

चौहान ने अंतिम दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 199 रहा।

गुरूग्राम के मनु गंडास ने 13 अंडर 203 के स्कोर से दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने अंतिम दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला।

यह टूर्नामेंट अलग प्रारूप में खेला गया जिसमें पहले दो दौर नौ नौ होल के रहे। कट 18 होल बाद मिला। तीसरे और चौथे दौर 18-18 होल के रहे जिससे यह कुल 54 होल में खेला गया।

चौहान के करियर की छठी खिताबी जीत से उन्हें 4,84,950 रूपये की पुरस्कार राशि मिली जिससे वह पीजीटीआई आर्डर ऑफ मेरिट में 23वें स्थान से 13वें स्थान पर पहुंच गये।

उन्हें तीन अधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग अंक मिलेंगे जिससे उनकी मौजूदा विश्व रैंकिंग 823 में लाभ मिलने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chauhan registered a big win at the Glade One Masters by a margin of four shots

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे