लाइव न्यूज़ :

Champions League Final 2022: 14वीं बार चैंपियन बना रीयाल मैड्रिड, फाइनल में लिवरपूल को 1-0 से हराया, ब्राजील के खिलाड़ी का कारनामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2022 15:49 IST

Champions League Final 2022: फेडेरिको वाल्वरडे के पास में विनिसियस ने मैच के 59वें मिनट में विजयी गोल दागा। रीयाल मैड्रिड को चैम्पियन बनाने का श्रेय उनके अलावा गोलकीपर थिबॉट कोर्टोइस को जाता है जिन्होंने सदियो माने और मोहम्मद सलाह के प्रयासों को शानदार बचाव के साथ विफल कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देमैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी का चौथा यूरोपीय कप खिताब है।प्रतियोगिता के इतिहास में किसी कोच या मैनेजर के लिए सबसे अधिक है। पेरिस सेंट जर्मेन, गत चैम्पियन चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी जैसी दिग्गज टीमों शिकस्त देना पड़ा।

Champions League Final 2022:  ब्राजील के खिलाड़ी विनिसियस जूनियर के गोल के बूते रीयाल मैड्रिड ने चैम्पियंस लीग के फाइनल में शनिवार को यहां लिवरपूल को 1-0 से शिकस्त देकर अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए 14वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया।

फेडेरिको वाल्वरडे के पास में विनिसियस ने मैच के 59वें मिनट में विजयी गोल दागा। रीयाल मैड्रिड को चैम्पियन बनाने का श्रेय उनके अलावा गोलकीपर थिबॉट कोर्टोइस को जाता है जिन्होंने सदियो माने और मोहम्मद सलाह के प्रयासों को शानदार बचाव के साथ विफल कर दिया। यह मुकाबला भी पिछले चैम्पियंस लीग फाइनल की तरह दर्शकों के उत्पात से प्रभावित हुआ।

इसी वजह से यहां के स्टाडे डे फ्रांस स्टेडियम में फाइनल मैच के शुरू होने में 37 मिनट का विलंब हुआ। मैदान में घुसने का प्रयास कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा। मैच के बाद गोलकीपर कोर्टोइस ने कहा, ‘‘आज कोई भी मुझे भेद नहीं पा रहा था। मुझे विश्वास था कि कुछ भी हो जाये मैच चैम्पियंस लीग जीतूंगा।’’

यह मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोटी का चौथा यूरोपीय कप खिताब है, जो प्रतियोगिता के इतिहास में किसी कोच या मैनेजर के लिए सबसे अधिक है। उनकी देखरेख में टीम ने एक बार फिर ला-लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू लीग) और चैम्पियंस लीग का दोहरा खिताब अपने नाम किया। मैड्रिड को अपने अभियान के दौरान नॉकआउट चरण में पेरिस सेंट जर्मेन, गत चैम्पियन चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी जैसी दिग्गज टीमों शिकस्त देना पड़ा। टीम के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने कहा, ‘‘हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ है। यह हमारे लिए बहुत कठिन मुकाबला था और हम इस फाइनल को जीतने के हकदार थे।

हमारा इतिहास यह दर्शाता है कि हमारी टीम हमेशा इस खिताब के करीब रहती है।’’ पूरे सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली लिवरपूल की टीम के लिए पिछले एक सप्ताह में यह दोहरा झटका है। टीम इससे एक अंक से इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियन बनने से चूक गयी । सत्र का अपना 64 वां मैच खेलते हुए, लिवरपूल की टीम कोर्टोइस को छकाने का रास्ता नहीं ढूंढ सकी।

उन्होंने फाइनल के पहले हाफ में माने का शॉट को गोल पोस्ट के खंभे पर धकेल दिया और फिर 81वें मिनट में सलाह के शानदार प्रयास पर बेहतरीन बचाव किया। लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लॉप ने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में, किसी को भी नहीं लग रहा कि यह हमारे लिए शानदार सत्र था।’’ मैड्रिड के खिलाड़ी मार्सेलो  का यह पांचवां चैम्पियंस लीग खिताब है और वह 1950 और 60 के दशक के महान मैड्रिड के फ्रांसिस्को जेंटो के रिकॉर्ड से सिर्फ एक खिताब दूर है। 

टॅग्स :Real MadridSpain
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारMohan Yadav Dubai-Spain Visit: 10-10 पॉइंट्स में जानें दुबई-स्पेन यात्रा की सफलता?, वैश्विक स्तर पर सीएम मोहन यादव ने खेला जबरदस्त मास्टर स्ट्रोक, क्या आपने किया इन लाइनों पर गौर?

कारोबारबार्सिलोना में सीएम यादव का जलवा, मुरीद हुई टेक जायंट कंपनी सबमर, विजिट के कुछ घंटों बाद ही कर लिया MOU

कारोबारMohan Yadav Spain Visit: आपको मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, एमपी में वो सबकुछ जो आप चाहते हैं?, सीएम यादव ने निवेशकों से कहा

विश्वडरावना VIDEO: स्पेन में उड़ान से ठीक पहले फायर अलार्म बजने पर विमान के पंख से कूदे यात्री, 18 घायल

विश्वNations League title: 138वां अंतरराष्ट्रीय गोल, स्पेन को हराकर पुर्तगाल नेशंस लीग चैंपियन, मैदान पर रो दिए रोनाल्डो, देखें वीडियो

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!