ओलंपिक में एक घुटने के बल बैठेगी ब्रिटेन की महिला फुटबॉल टीम

By भाषा | Updated: July 15, 2021 15:54 IST2021-07-15T15:54:35+5:302021-07-15T15:54:35+5:30

Britain's women's football team will sit on one knee in the Olympics | ओलंपिक में एक घुटने के बल बैठेगी ब्रिटेन की महिला फुटबॉल टीम

ओलंपिक में एक घुटने के बल बैठेगी ब्रिटेन की महिला फुटबॉल टीम

लंदन, 15 जुलाई (एपी) ब्रिटेन की महिला फुटबॉल टीम की योजना तोक्यो ओलंपिक में मैच शुरू होने से पहले एक घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध करने की है।

पिछले साल से खिलाड़ी इस मुद्रा से नस्लवाद का विरोध दर्ज करा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इस महीने अपने नियमों में थोड़ी रियायत दी है जिससे ओलंपिक खिलाड़ी तोक्यो खेलों में खेलने के दौरान मैदान पर विरोध की मुद्रा बना सकते हैं।

ब्रिटेन की कोच हेगे रिसे ने कहा, ‘‘खिलाड़ी और स्टाफ पिछले एक साल से ज्यादा समय से क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक घुटने के बल बैठ रहे हैं और हम जो कर रहे हैं, उसे जारी रखने के फैसले में सभी एकजुट हैं ताकि हम नस्लवाद और भेदभाव के प्रति जागरूकता फैला सकें और जिनकी जिंदगी इससे प्रभावित हुई है, उन सभी के साथ एकजुट होकर मजबूती दिखा सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Britain's women's football team will sit on one knee in the Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे