ब्रिसबेन को अगले महीने घोषित किया जाएगा ओलंपिक 2032 का मेजबान
By भाषा | Updated: June 10, 2021 21:50 IST2021-06-10T21:50:04+5:302021-06-10T21:50:04+5:30

ब्रिसबेन को अगले महीने घोषित किया जाएगा ओलंपिक 2032 का मेजबान
लुसाने, 10 जून (एपी) तोक्यो में अगले महीने ब्रिसबेन को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों के लिए 2032 ओलंपिक का मेजबानी बनने की पेशकश की जाएगी।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले 21 जुलाई को कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद ब्रिसबेन को मेजबानी के अधिकार दिए जा सकते हैं।
बोली अभियान को सुचारू करने और प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए बनाई गई नई प्रणाली के तहत ब्रिसबेन पहला ओलंपिक मेजबान शहर बनेगा जिसका चयन निर्विरोध होगा।
आसट्रेलिया के इस शहर को फरवरी में मेजबानी की दौड़ में तेजी से आगे किया गया था जब आईओसी ने इसे प्राथमिकता वाला दावेदार करार दिया था।
ब्रिसबेन की बोली की अगुआई आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन कोएट्स ने की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।