महिलाओं के चार देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत को ब्राजील ने 6 . 1 से हराया

By भाषा | Published: November 26, 2021 02:16 PM2021-11-26T14:16:27+5:302021-11-26T14:16:27+5:30

Brazil defeated India in the women's four-nation football tournament. beat by 1 | महिलाओं के चार देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत को ब्राजील ने 6 . 1 से हराया

महिलाओं के चार देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत को ब्राजील ने 6 . 1 से हराया

मानौस (ब्राजील), 26 नवंबर भारतीय महिला फुटबॉल टीम को ब्राजील जैसी धुरंधर टीम ने चार देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के पहले मैच में शुक्रवार को 6 . 1 से हरा दिया ।

विश्व कप 2007 की उपविजेता ब्राजील के लिये डेबोरा ओलिवियरा ने पहले ही मिनट में गोल कर दिया । भारत की मनीषा कल्याण ने आठवें मिनट में बराबरी का गोल किया ।

जियोवाना कोस्टा ने 36वें मिनट में ब्राजील को फिर बढत दिला दी । दूसरे हाफ में ब्राजील ने चार और गोल दाग दिये । उसके लिये एरियाडिना बोर्गेस (52वां , 81वां मिनट), कैरोलिन फेराज (54वां) और गेसे फेरेइरा (76वां) ने गोल किये ।

इस मैच के साथ ही ब्राजील की मिडफील्डर फोरमिगा ने 43 वर्ष की उम्र में फुटबॉल को अलविदा कह दिया । उन्होंने सात ओलंपिक और सात विश्व कप खेले हैं ।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज ब्राजील और 57वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम के बीच यह मुकाबला बेमेल ही था । ब्राजील ने गेंद पर 70 प्रतिशत नियंत्रण बनाये रखा । भारत के लिये अच्छी बात मनीषा का गोल और गोलकीपर अदिति चौहान का प्रदर्शन रहा ।

भारत के मुख्य कोच थॉमस डोनेर्बी ने मनीषा के गोल की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘यह शीर्ष स्तरीय गोल था । इससे शुरूआत में टीम को आत्मविश्वास मिला और हमें वापसी का मौका भी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ ब्राजील से हारने में कोई शर्म नहीं है । हमें अपने साथ सकारात्मक चीजें ही लेनी है । टीम के लिये यह अच्छा सबक था जो आने वाले मैचों में काम आयेगा ।’’

भारत को 29 नवंबर को चिली और दो दिसंबर को वेनेजुएला से खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil defeated India in the women's four-nation football tournament. beat by 1

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे