मप्र के बैतूल जिले में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: June 9, 2021 01:13 PM2021-06-09T13:13:26+5:302021-06-09T13:13:26+5:30

Bike collided with a parked truck in Betul district of MP, three people died | मप्र के बैतूल जिले में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत

मप्र के बैतूल जिले में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत

बैतूल (मप्र) नौ जून मध्यप्रदेश में बैतूल जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बैतूल-मुलताई मार्ग पर एक बाइक सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे बाइक पर सवार एक नाबालिग लड़की सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

साईं खेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे ने बुधवार को बताया कि यह हादसा बैतूल-मुलताई मार्ग पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे हुआ। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी और बाइक पर सवार लोग मुलताई से बैतूल की ओर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि मृतकों में 38 और 20 साल की आयु के दो पुरुष और एक दस साल की बालिका शामिल है। ये लोग जन्मदिन मनाकर बाइक से मुलताई से बैतूल की ओर आ रहे थे। तब ससुंदरा चेक पोस्ट नाके के बाद, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। उन्होंने बताया कि संभवत: तेज बारिश की वजह से बाइक चालक को खड़ा हुआ ट्रक दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया।

हिंगवे ने बताया कि हादसे में बाइक पर सवार एक छह साल की बालिका घायल हो गई है। घायल का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों का पोस्टमार्टम मुलताई में किया जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike collided with a parked truck in Betul district of MP, three people died

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे