भवानी देवी ने फ्रांस में तलवारबाजी स्पर्धा जीती

By भाषा | Updated: October 18, 2021 15:01 IST2021-10-18T15:01:38+5:302021-10-18T15:01:38+5:30

Bhavani Devi wins fencing event in France | भवानी देवी ने फ्रांस में तलवारबाजी स्पर्धा जीती

भवानी देवी ने फ्रांस में तलवारबाजी स्पर्धा जीती

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तलवारबाज भवानी देवी ने फ्रांस में चार्लेलविले राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में महिला व्यक्तिगत साबरे वर्ग में खिताब जीता ।

भवानी ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी ।

उन्होंने लिखा ,‘‘ फ्रांस में चार्लेलविले राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिलाओं के साबरे व्यक्तिगत वर्ग में जीत दर्ज की । कोच क्रिस्टियन बाउर, अर्नाड श्नाइडेर और सभी साथियों को धन्यवाद । सत्र की अच्छी शुरूआत के लिये बधाई ।’’

तोक्यो में भवानी ने राउंड आफ 64 का मुकाबला जीता था लेकिन अगले दौर में हार गई थी । वह इस समय विश्व रैंकिंग में 50वें स्थान पर है और फिलहाल एशियाई खेल 2022 की तैयारी में जुटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhavani Devi wins fencing event in France

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे