बार्सीलोना के प्रशंसकों ने नये कोच जावी का कैप नाउ में स्वागत किया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:42 IST2021-11-08T21:42:17+5:302021-11-08T21:42:17+5:30

Barcelona fans welcome new coach Xavi to Cap Now | बार्सीलोना के प्रशंसकों ने नये कोच जावी का कैप नाउ में स्वागत किया

बार्सीलोना के प्रशंसकों ने नये कोच जावी का कैप नाउ में स्वागत किया

मैड्रिड, आठ नवंबर (एपी)  बार्सीलोना के नये कोच के रूप में जावी हर्नांडेज का स्वागत करने के लिए हजारों प्रशंसक कैंप नाउ पहुंचे, जिन्हें उम्मीद है कि इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की देखरेख में टीम के प्रदर्शन में सुधार आयेगा।

दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी का साथ छूटने के बाद स्पेन की इस शीर्ष घरेलू फुटबॉल टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आयी है।  

इस 41 साल के कोच के साथ क्लब ने जून 2024 तक का करार किया है। वह क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्टा के साथ टीम के घरेलू मैदान कैंप नाउ पहुंचे, जहां प्रशंसकों ने शोर मचाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने भी प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।

जावी ने प्रशंसकों से कहा, ‘‘ मैं काफी उत्साहित हूं। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लब हैं और हम सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हमारी टीम हार या ड्रॉ से संतुष्ट नहीं हो सकती। हमें हर मैच को जीतना है।’’

बार्सीलोना ने टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद कोच रोनाल्ड कोमैन को बर्खास्त कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona fans welcome new coach Xavi to Cap Now

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे