शंटो की शतकीय पारी से श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ठोस शुरूआत

By भाषा | Published: April 21, 2021 07:55 PM2021-04-21T19:55:32+5:302021-04-21T19:55:32+5:30

Bangladesh's solid start against Sri Lanka with Shanto's century innings | शंटो की शतकीय पारी से श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ठोस शुरूआत

शंटो की शतकीय पारी से श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ठोस शुरूआत

पालेकल, 21 अप्रैल (एपी) युवा बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो की नाबाद शतकीय पारी से बांग्लादेश ने बुधवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुरूआती दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 302 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।

स्टंप्स के समय शंटो 126 और कप्तान मोमिनुल हक 64 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अबतक 150 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।

अपने सातवां टेस्ट में बायें हाथ के बल्लेबाज शंटो का यह पहला शतक है। विकेटकीपर निरोशन डिक्वेला ने 28 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया था। उन्होंने अब तब 288 गेंद की नाबाद पारी में एक छक्का और 14 चौके लगाये है।

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दूसरे ओवर में ही विश्वा फर्नांडो ने सैफ हसन का खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया।

अनुभवी तमीम इकबाल और शंटो दूसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ले गये। तमीम ने 101 गेंद की आक्रामक पारी में 15 चौको की मदद से 90 रन बनाये।

इस साझेदारी को भी फर्नांडो ने तोड़ा। उन्होंने 17 ओवर में 61 रन देकर दो विकेट लिये। श्रीलंका का कोई अन्य गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर सका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh's solid start against Sri Lanka with Shanto's century innings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे