बजरंग पूनिया विश्व चैंपियनशिप में पहले गोल्ड मेडल के करीब, सेमीफाइनल में क्यूबा के पहलवान को हराया

By भाषा | Published: October 22, 2018 10:31 AM2018-10-22T10:31:02+5:302018-10-22T10:31:02+5:30

बजरंग पूनिया ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए सेमीफाइनल में अलेजांद्रो एनरिक तोबियेर को हराकर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया।

Bajrang Punia enters gold medal bout at World Championships | बजरंग पूनिया विश्व चैंपियनशिप में पहले गोल्ड मेडल के करीब, सेमीफाइनल में क्यूबा के पहलवान को हराया

बजरंग पूनिया विश्व चैंपियनशिप में पहले गोल्ड मेडल के करीब, सेमीफाइनल में क्यूबा के पहलवान को हराया

बुडापेस्ट, 22 अक्टूबर। स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए सेमीफाइनल में अलेजांद्रो एनरिक तोबियेर को हराकर विश्व चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया। बजरंग ने 65 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता बजरंग ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर को 5-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक सिर्फ दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने ही जीता है, जिन्होंने 2010 में मास्को में 66 किलो वर्ग में यह कमाल किया था। बजरंग यदि स्वर्ण जीतते हैं तो एक ही सत्र में तीन बड़े खिताब जीतने वाले वह अकेले भारतीय पहलवान हो जाएंगे।

सेमीफाइनल में बजरंग ने क्यूबा के दिग्गज पहलवान को 4-3 से मात दी। इससे पिछले मुकाबले में बजरंग ने मंगोलिया के तुलगा तुमुर ओचिर पर 4-1 की बढत बना ली थी, लेकिन बाद में एक अंक गंवाया। बाद में उसने दो एक अंक बनाकर जीत दर्ज की। पांच साल पहले कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने संयम के साथ खेलते हुए रोमन अशारिन को 9-4 से और कोरिया के ली सियुंगचुल को 4-0 से हराया था।

अन्य मुकाबलों में संदीप तोमर 57 किलो वर्ग में ग्वाटेमाला के जोस मोक्स एरियास से जीत गए, लेकिन दूसरे दौर में अजरबैजान के जियोर्जी ई से हार गए। सचिन राठी को 79 किलो वर्ग में मंगोलिया के उनुरबत पी ने 13-1 से हराया। वहीं 92 किलो वर्ग में दीपक को उक्रेन के एल सगालियुक ने 4-0 से मात दी।

Web Title: Bajrang Punia enters gold medal bout at World Championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे