पाकिस्तान जब भारत से खेल रहा था तब वेंटीलेटर पर थी बाबर की मां

By भाषा | Updated: October 30, 2021 21:34 IST2021-10-30T21:34:30+5:302021-10-30T21:34:30+5:30

Babar's mother was on ventilator when Pakistan was playing with India | पाकिस्तान जब भारत से खेल रहा था तब वेंटीलेटर पर थी बाबर की मां

पाकिस्तान जब भारत से खेल रहा था तब वेंटीलेटर पर थी बाबर की मां

कराची, 30 अक्टूबर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पिछले रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप में जब मैच विजेता पारी खेल रहे थे तब उनकी मां वेंटीलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर थी।

इस बात का खुलासा कप्तान के पिता आजम सिद्दीकी ने शनिवार को किया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तब भारत के खिलाफ नाबाद 68 रन की पारी खेली, जबकि उनकी मां को आपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था।

बाबर के पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के कप्तान विश्व कप के तीनों मैच में बेहद तनावपूर्ण स्थिति में थे।

आजम सिद्दीकी ने इंस्टाग्राम पर लिख, ‘‘यह मेरे देश के लिए कुछ सच्चाई जानने का समय है। तीनों मैचों में जीत पर आप सभी को बधाई। हमारा परिवार एक बड़ी परीक्षा से गुजर रहा था। जिस दिन भारत के खिलाफ मैच था, उस दिन बाबर की मां वेंटिलेटर पर थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Babar's mother was on ventilator when Pakistan was playing with India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे