आस्ट्रिया के चांसलर नेहामेर ने कहा, बीजिंग खेलों के लिए नहीं जाएंगे लेकिन कोई विरोध नहीं

By भाषा | Updated: December 14, 2021 15:11 IST2021-12-14T15:11:41+5:302021-12-14T15:11:41+5:30

Austrian Chancellor Nehamer said Beijing will not go to the Games but no protest | आस्ट्रिया के चांसलर नेहामेर ने कहा, बीजिंग खेलों के लिए नहीं जाएंगे लेकिन कोई विरोध नहीं

आस्ट्रिया के चांसलर नेहामेर ने कहा, बीजिंग खेलों के लिए नहीं जाएंगे लेकिन कोई विरोध नहीं

बर्लिन, 14 दिसंबर (एपी) आस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहामेर ने कहा है कि उनके देश का कोई भी शीर्ष राजनेता बीजिंग शीतकालीन खेलों के लिए नहीं जाएगा लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसा चीन में कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण किया जाएगा और यह राजनयिक विरोध नहीं है।

चांसलर नेहामेर ने यह टिप्पणी मंगलवार को जर्मनी के दैनिक समाचार पत्र डाइ वेल्स में की। इससे पहले आस्ट्रिया और यूरोपीय यूनियन के कई अन्य देशों के विदेश मंत्रियों ने स्पष्ट कर दिया था कि चीन के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड को लेकर चिंता जताते हुए खेलों के राजनयिक बहिष्कार के अमेरिका के अह्वान से जुड़ने को लेकर वे अधिक उत्सुक नहीं हैं।

नेहामेर के हवाले से कहा गया, ‘‘हम खेलों के राजनीतिकरण के खिलाफ हैं और यूरोपीय यूनियन के संपर्क में हैं। आस्ट्रिया से कोई भी शीर्ष राजनेता ओलंपिक खेलों के लिए चीन नहीं जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि यह कोई राजनयिक विरोध या बहिष्कार नहीं है। चीन में कोविड पाबंदियां काफी कड़ी हैं और इसलिए ऐसा किया जा रहा है।’’

नेहामेर ने कहा, ‘‘कोविड महामारी के कारण राजनेता चीन में अपने देश के खिलाड़ियों से निजी तौर पर नहीं मिल सकते। इसलिए आस्ट्रिया से राजनेताओं या राजनयिक का चीन जाकर वहां अपने खिलाड़ियों से वीडियो कांफ्रेंस में बात करने का कोई मतलब नहीं है। इसकी जगह हम विएना में अपने खिलाड़ियों से मिलने को प्राथमिकता देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Austrian Chancellor Nehamer said Beijing will not go to the Games but no protest

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे