आस्ट्रेलिया के परसेल ने मोंफिल्स को हराया

By भाषा | Updated: June 24, 2021 15:16 IST2021-06-24T15:16:35+5:302021-06-24T15:16:35+5:30

Australia's Purcell beat Monfils | आस्ट्रेलिया के परसेल ने मोंफिल्स को हराया

आस्ट्रेलिया के परसेल ने मोंफिल्स को हराया

ईस्टबोर्न, 24 जून (एपी) आस्ट्रेलिया के मैक्स परसेल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त गाएल मोंफिल्स को हराकर वाइकिंग इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

आस्ट्रेलिया के 283वीं रैंकिंग प्राप्त परसेल ने 6 . 4, 5 . 7, 6 . 4 से जीत दर्ज की । वह पहली बार किसी टूर्नामेंट के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं ।

अब उनका सामना आंद्रियास सेप्पी से होगा । विम्बलडन की तैयारी के लिये अहम माने जाने वाले इस टूर्नामेंट में परसेल ने विम्बलडन 2018 उपविजेता रहे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हराया था ।

महिला वर्ग में कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना ने दूसरी वरीयता प्राप्त उक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6 . 4, 7 . 6 से हराया। वहीं एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट ने कनाडा की बियांका आंद्रिस्कू को 6 . 3, 6 . 3 से मात दी । रूस की दारिया कासात्किना ने चौथी वरीयता प्राप्त पोलैंड की इगा स्वियातेक को 4 . 6, 6 . 0, 6 . 1 से हराया ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की एरिना सबालेंका ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6 . 4, 6 . 1 से मात दी ।

अमेरिका की कोको गॉ को लाटविया की अनास्तासिया सेवास्तोवा ने 4 . 6, 7 .5 , 6 . 2 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia's Purcell beat Monfils

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे