ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को कहा- टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए करो तैयारी

By भाषा | Published: March 23, 2020 12:28 PM2020-03-23T12:28:04+5:302020-03-23T12:28:04+5:30

ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सोमवार को बोर्ड की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जुलाई में खेलों का हो पाना संभव नहीं है।

Australian athletes told to prepare for Olympic Games in 2021 | ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को कहा- टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए करो तैयारी

ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को कहा- टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए करो तैयारी

Highlightsआईओसी ने स्वीकार किया कि ओलंपिक को स्थगित करने समेत अलग अलग विकल्पों पर विचार कर रही है।ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि खिलाड़ी 2021 ओलंपिक के लिए तैयारी करेंगे।

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाओलंपिक समिति ने सोमवार को कहा कि चूंकि यह साफ हो गया है कि टोक्यो ओलंपिक निर्धारित समय पर नहीं हो सकेंगे, लिहाजा खिलाड़ी 2021 ओलंपिक के लिए तैयारी करेंगे। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पहली बार स्वीकार किया कि वह खेलों को स्थगित करने समेत अलग अलग विकल्पों पर विचार कर रही है।

ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सोमवार को बोर्ड की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जुलाई में खेलों का हो पाना संभव नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा, ‘‘यह साफ है कि खेल जुलाई में नहीं होने जा रहे। हमारे खिलाड़ियों का तैयारी और अभ्यास को लेकर रवैया सकारात्मक रहा है, लेकिन तनाव और अनिश्चितता उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण है।’’

एओसी के मुख्य कार्यकारी मैट कैरोल ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी और परिवार की सेहत को लेकर प्राथमिकताएं तय करनी होगी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम देश विदेश में मौजूदा हालात में एकत्र नहीं हो सकती और अब उसे अगले साल ओलंपिक को ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए।

Web Title: Australian athletes told to prepare for Olympic Games in 2021

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे