आस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर उलटफेर किया

By भाषा | Updated: July 22, 2021 19:01 IST2021-07-22T19:01:16+5:302021-07-22T19:01:16+5:30

Australia upset Argentina by 2-0 | आस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर उलटफेर किया

आस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराकर उलटफेर किया

सापोरो (जापान), 22 जुलाई (एपी) दो बार की ओलंपिक पुरूष फुटबॉल चैम्पियन अर्जेंटीना को गुरूवार को तोक्यो खेलों के शुरूआती मैच में आस्ट्रेलिया से 0-2 से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा।

आस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम 2008 के बाद पहला ओलंपिक खेल रही है। उसने लाचलान वेल्स के 14वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त हासिल कर ली।

मार्को टिलियो ने स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरने के एक ही मिनट बाद 80वें मिनट में टीम के लिये दूसरा गोल कर दिया और टीम ने जीत हासिल की।

आस्ट्रेलिया ग्रुप सी में मिस्र और स्पेन से ऊपर शीर्ष पर है। स्पेन ने एक अन्य मुकाबले में गोल रहित ड्रा खेला।

अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने 2004 और 2008 ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किये हैं। आस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1992 में चौथे स्थान पर पहुंचना रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia upset Argentina by 2-0

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे