अटवाल-किराडेक पीजीए टीम स्पर्धा में संयुक्त 77वें स्थान पर

By भाषा | Updated: April 23, 2021 13:58 IST2021-04-23T13:58:59+5:302021-04-23T13:58:59+5:30

Atwal-Kiradek finished joint 77th in PGA team event | अटवाल-किराडेक पीजीए टीम स्पर्धा में संयुक्त 77वें स्थान पर

अटवाल-किराडेक पीजीए टीम स्पर्धा में संयुक्त 77वें स्थान पर

न्यू ऑर्लीन्स, 23 अप्रैल अर्जुन अटवाल और किराडेक अफिबारनरैट ने अंतिम होल में बर्डी जमायी लेकिन इसके बावजूद उनकी जोड़ी पीजीए टूर की एकमात्र टीम स्पर्धा ज्यूरिख क्लासिक गोल्फ के पहले दिन के बाद काफी पीछे चल रही है।

भारत और थाईलैंड के खिलाड़ी ने पहले दिन एक अंडर 71 का कार्ड खेला और वे संयुक्त 77वें स्थान पर हैं।

नार्वे के विक्टर हॉवलैंड और क्रिस वेंटुरा ने 10 अंडर 62 का स्कोर बनाया तथा वे ब्राइसस गार्नेट और स्कॉट स्टालिंग्स के साथ संयुक्त बढ़त पर हैं।

कोरिया के केएच ली ने काइल स्टेनली के साथ जोड़ी बनायी है। उन्होंने नौ अंडर 63 का स्कोर बनाया और वे सात अन्य जोड़ियों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atwal-Kiradek finished joint 77th in PGA team event

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे