Asian Games: स्वर्ण या रजत!, हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया, सात अक्टूबर को फाइनल में जापान से टक्कर

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 4, 2023 04:37 PM2023-10-04T16:37:47+5:302023-10-04T18:05:31+5:30

Asian Games: शुरुआती क्वार्टर में ही तीन गोल करने के बाद कोरियाई पलटवार का डटकर सामना करते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को 5 . 3 से जीत के साथ एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Asian Games Indian men's hockey team storms into final, defeats South Korea 5-3 Competition Japan final on October 7 see video | Asian Games: स्वर्ण या रजत!, हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया, सात अक्टूबर को फाइनल में जापान से टक्कर

file photo

Highlightsदक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर एशियाई खेलों में खिताब के लिए जगह बनाई। 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई किया था।जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।

Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने दबदबे वाले प्रदर्शन को जारी रखते हुए हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर एशियाई खेलों में खिताब के लिए जगह बनाई। भारत का सामना सात अक्टूबर को फाइनल में जापान से होगा।

हार्दिक सिंह (पांचवां मिनट), मंदीप सिंह (11वां मिनट), ललित कुमार उपाध्याय (15वां), अमित रोहिदास (24वें) और अभिषेक (54वें) ने स्कोर करके भारतीय पुरुष हॉकी टीम को फाइनल में पहुंचाया। कोरिया के माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया हैट्रिक बनाई। 

टीम ने 5-3 से जीत के साथ एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना जापान से होगा। जापान ने दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान चीन को 3 . 2 से हराया। भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिये सीधे क्वालीफाई किया था। पिछली बार जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था।

दूसरे क्वार्टर में हालांकि कोरिया के माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी। भारतीयों ने पलटवार पर 24वें मिनट में बढ़त बनाई जब अमित रोहिदास ने गोल दागा। इस बीच कोरिया के लिये जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

पूल चरण में पांच मैचों में 58 गोल करने वाली भारतीय टीम ने पहले मिनट से ही आक्रामक खेल दिखाया। पहले क्वार्टर में कोरियाई हाफ में ही सारा खेल हुआ और हरमनप्रीत सिंह की टीम ने उनके डिफेंस को छितर बितर कर दिया। हार्दिक ने पांचवें मिनट में ही भारत को बढ़त दिलाई जब ललित का शुरुआती शॉट नाकाम रहने के बाद उसने रिबाउंड पर गोल किया।

तीन मिनट बाद मनदीप सर्कल के भीतर खाली पड़े गोल में गेंद लेकर दौड़े लेकिन उनका शॉट गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गया। भारत के लिये दूसरा गोल मनदीप ने गुरजंत के पास पर 11वें मिनट में किया जो टूर्नामेंट में उनका दसवां गोल था। भारत को 13वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर हरमनप्रीत गोल नहीं कर सके।

ललित ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत की रिवर्स हिट कोरियाई गोलकीपर द्वारा बचाये जाने के बाद रिबाउंड पर तीसरा गोल दागा। दूसरे क्वार्टर में कोरियाई टीम ने जवाबी हमले बोलकर दो गोल कर डाले। दूसरे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे जुंग ने वैरिएशन के जरिये गोल में बदला।

तीन मिनट बाद उन्होंने अपनी टीम के लिये दूसरा गोल किया । दो गोल गंवाने के बाद सकते में आई भारतीय टीम के लिये रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर पर चौथा गोल दागा। कोरिया के लिये तीसरा गोल भी पेनल्टी कॉर्नर पर जुंग ने किया। अभिषेक ने आखिरी सीटी बजने से छह मिनट पहले गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

Web Title: Asian Games Indian men's hockey team storms into final, defeats South Korea 5-3 Competition Japan final on October 7 see video

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे