एशियन गेम्स: भारतीय पुरूष और महिला कबड्डी टीमें सेमीफाइनल में

By भाषा | Published: August 21, 2018 08:06 PM2018-08-21T20:06:00+5:302018-08-21T20:06:00+5:30

सात बार की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरूष टीम ने कल दक्षिण कोरिया से 23-24 से मिली अप्रत्याशित हार से उबर कर थाईलैंड को 49-30 से शिकस्त दी।

asian games indian mens and women kabaddi team enters semifinal | एशियन गेम्स: भारतीय पुरूष और महिला कबड्डी टीमें सेमीफाइनल में

महिला कबड्डी टीम

जकार्ता, 21 अगस्त: भारतीय पुरूष और महिला कबड्डी टीमों ने 18वें एशियाई खेलों में आज यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सात बार की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पुरूष टीम ने कल दक्षिण कोरिया से 23-24 से मिली अप्रत्याशित हार से उबर कर आज ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में थाईलैंड को 49-30 से शिकस्त दी। भारत ने दक्षिण कोरिया से हारने से पहले बांग्लादेश को 50-21 और श्रीलंका को 44-28 से हराया था। 

आज की जीत के साथ भारत का ग्रुप में शीर्ष दो टीमों में रहना पक्का हो गया जिससे टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। महिलाओं के मुकाबले में भारतीय टीम ने आज दो जीत दर्ज की। टीम ग्रुप ए के सभी मैच जीत कर तालिका में शीर्ष पर है। 

भारत ने आज अपने पहले मैच में श्रीलंका को 38-12 से हराने के बाद इंडोनेशिया को 54-22 से मात दी। इससे पहले टीम ने जापान को 43-12 से हराया था। सेमीफाइनल मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा जिसमें भारत का सामना ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। 

Web Title: asian games indian mens and women kabaddi team enters semifinal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे