एशियन गेम्स (जिम्नास्ट): दीपा कर्माकर वोल्ट में नाकाम पर बीम के फाइनल में बनाई जगह

By भाषा | Published: August 21, 2018 09:40 PM2018-08-21T21:40:39+5:302018-08-21T21:40:39+5:30

दो साल पहले रियो ओलंपिक में वोल्ट फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाली त्रिपुरा की दीपा 23 अगस्त को फाइनल में चुनौती पेश करेंगी।

asian games Gymnastics deepa karmakar enters for Balance Beam Final | एशियन गेम्स (जिम्नास्ट): दीपा कर्माकर वोल्ट में नाकाम पर बीम के फाइनल में बनाई जगह

दीपा कर्माकर (फाइल फोटो)

जकार्ता, 21 अगस्त: स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर एशियाई खेलों में जिम्नास्टिक की वोल्ट स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायीं लेकिन उन्होंने बैलेंस बीम के फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा भारत ने टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनायी।

दो साल पहले रियो ओलंपिक में वोल्ट फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाली त्रिपुरा की खिलाड़ी 13.225 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में आठवें स्थान पर रहीं। दीपा वोल्ट फाइनल में जगह नहीं बना पायीं जबकि दो अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रणति नायक (13.425) और अरुणा बी रेड्डी (13.350) उनसे ऊपर क्रमश: छठे एवं सातवें स्थान पर रहीं। एक देश से केवल दो प्रतिभागी ही फाइनल में जा सकते हैं। 

दक्षिण कोरिया की यिओ सियोजियोंग ने 14.450 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल किया। स्पर्धा का फाइनल 23 अगस्त को होगा।

Web Title: asian games Gymnastics deepa karmakar enters for Balance Beam Final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे